नयी दिल्ली, 17 जून (कड़वा सत्य) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार और बुधवार को उत्तर प्रदेश तथा बिहार के दो दिवसीय दौरे पर होंगे। यह जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय की सोमवार को जारी एक विज्ञप्ति में दी।
विज्ञप्ति के अनुसार श्री मोदी कल उत्तर प्रदेश में अपने निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में आयोजित किसान सम्मान सम्मेलन में भाग लेंगे और किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त के अंतर्गत किसानों के खाते में 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि का हस्तांतरण करेंगे।