नयी दिल्ली, 06 अप्रैल (कड़वा सत्य) आम चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के चुनाव अभियान का नेतृत्व कर रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को बिहार और पश्चिम बंगाल में चुनाव सभाओं को संबोधित करेंगे।
भाजपा द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार श्री मोदी रविवार को दोहपर 12 बजे बिहार में नवादा में जनसभा को संबोधित करेंगे और वहां से पश्चिम बंगाल में जलपाईगुड़ी में पार्टी द्वारा 3.15 बजे आयोजित दूसरी चुनाव सभा में भाग लेगे।
नवादा और जलपाईगुड़ी सीटों पर मतदान पहले चरण में 19 अप्रैल को कराया जाएगा। नवादा सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने राज्य सभा सांसद विवेक ठाकुर को प्रत्याशी बनाया है। इस सीट पर कुल आठ प्रत्याशी हैं। अनुमान है कि भाजपा का मुकाबला राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के सरवन कुशवाहा से होगा। इस सीट पर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने रंजीत कुमार को उतारा है।
जलपाईगुड़ी लोक सभा सीट पर पिछला चुनाव भाजपा ने जीता था। वहां मुख्य मुकाबला भाजपा के प्रत्याशी जयंत कुमार रॉय और राज्य की सत्तारूढ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के निर्मल कुमार रॉय के बीच होने की संभावना है।
,
कड़वा सत्य