नयी दिल्ली, 02 अगस्त (कड़वा सत्य) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी में कृषि अर्थशास्त्रियों के 32वें अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। यह जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय ने शुक्रवार को दी।
राजधानी में राष्ट्रीय कृषि विज्ञान केंद्र (एनएएससी) में आयोजित इस सम्मेलन का उद्घाटन सत्र सुबह साढ़े नौ बजे रखा गया है। इसका विषय ‘टिकाऊ कृषि-खाद्य प्रणालियों के लिए परिवर्तन’ है। इस सम्मेलन में लगभग 75 देशों के लगभग 1,000 प्रतिनिधि भाग लेंगे।