नयी दिल्ली 27 फरवरी (कड़वा सत्य) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को पैर का ऑपरेशन करने वाले क्रिकेटर मोहम्मद शमी के शीघ्र स्वस्थ होने और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की है।
शमी ने सोशल मीडिया एक्स पर की गई पोस्ट में बताया था कि उनके पैर का ऑपरेशन हुआ है।
एक्स हैंडल पर मोहम्मद शमी के पोस्ट का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, “आपके शीघ्र स्वस्थ होने और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं, मोहम्मद शमी। मुझे विश्वास है कि आप उस साहस के साथ इस चोट पर काबू पा लेंगे जो आपके व्यक्तित्व का अभिन्न हिस्सा है।”
प्रधानमंत्री ने अपनी पोस्ट के साथ मोहम्मद शमी की अस्पताल की तस्वीरों को साझा किया है।
राम