नयी दिल्ली, 14 जून (कड़वा सत्य) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे तथा पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट के बहाने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार पर हमला करते हुए उन्हें युवा विरोधी बताया और कहा कि जब सरकार शपथ ले रही थी तो नीट परीक्षा में धांधली कर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा था।
श्री खडगे ने कहा कि मोदी सरकार ने शिक्षा मंत्री तथा एनटीए द्वारा नीट घोटाले की लीपापोती चालू कर दी है।