नयी दिल्ली, 23 दिसंबर (कड़वा सत्य) छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शनिवार को यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।
श्री साय ने श्री मोदी से उनके आवास 7 , लोक कल्याण मार्ग पर भेंट की। उनके साथ छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्रीद्वय अरूण साव और विजय शर्मा भी थे।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक्स पर अपने पोस्ट में भी यह जानकारी साझा की।
इससे पहले श्री साय और दो उपमुख्यमंत्रियों ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ से भी उनके आवास पर मुलाकात की।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार को सत्ताच्युत करने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने फिर से अपनी सरकार बनायी है और श्री साय इस सरकार के मुखिया बनाये गये हैं। श्री साय ने एक दिन पहले शुक्रवार को अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करते हुए नौ मंत्रियों को शामिल किया है।
मनोहर डेस्क