नयी दिल्ली, 18 जनवरी (कड़वा सत्य) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की और कहा कि उत्तराखंड को वेडिंग डेस्टिनेशन बनाने की उनकी अपील का व्यापक असर हो रहा है और बड़ी तादाद में लोग राज्य में इस मद में निवेश कर रहे हैं।
श्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री का उत्तराखण्ड को वेडिंग डेस्टिनेशन बताये जाने का असर व्यापक स्तर पर हो रहा है। उनके वेडिंग उत्तराखण्ड डेस्टिनेशन की अपील के बाद राज्य में देश विदेश से बड़ी संख्या में शादियों की बुकिंग हो रही है। राज्य को वेडिंग डेस्टिनेशन विकसित किये जाने के लिए 150 करोड़ रूपये के निवेश मिले हैं। इससे राज्य के लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।