रबात, 10 मई (कड़वा सत्य) अफ्रीकी देश मोरक्को की नौसेना ने टैन-टैन बंदरगाह के पास अटलांटिक तट से एक नाव से 38 प्रवासियों को बचाया।
एमएपी समाचार एजेंसी ने मोरक्कन रॉयल सशस्त्र बल के एक बयान के हवाले से कहा कि तटीय निगरानी के प्रभारी मोरक्को की नौसेना इकाई ने टैन-टैन से 38 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में एक अभियान चलाया। इसी दौरान उन्होंने उत्तर-पश्चिमी अफ्रीका के तट से दूर एक स्पेनिश द्वीपसमूह, कैनरी द्वीप की ओर जा रही अस्थायी नाव को रोक लिया।
रिपोर्ट के अनुसार, नाव पर सवार उप-सहारा देशों के 36 और एशियाई देशों के दो प्रवासियों को प्राथमिक चिकित्सा देखभाल में रखा गया और बाद में सामान्य प्रशासनिक प्रक्रियाओं के लिए रॉयल जेंडरमेरी को सौंप दिया गया।
अशोक
कड़वा सत्य