मुंबई, 03 फरवरी (कड़वा सत्य) दक्षिण भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार मोहनलाल की आने वाली फिल्म ‘वृषभा’ की शूटिंग हुयी पूरी हो गयी है।
बहुप्रतीक्षित पैन-इंडियन एक्शन फ़िल्म वृषभा का अंतिम शेड्यूल मुंबई में पूरा हुआ, जिसके बाद पूरी कास्ट और क्रू ने इस खास मौके को भव्य केक-कटिंग समारोह के साथ मनाया। माहौल जोश और भावनाओं से भरा हुआ था, क्योंकि पूरी टीम ने महीनों की कड़ी मेहनत, समर्पण और रचनात्मक सहयोग का जश्न मनाया।
फ़िल्म वृषभ को प्रसिद्ध फिल्म निर्माता नंदा किशोर ने लिखा और निर्देशित किया है, तथा कनेक्ट मीडिया और बालाजी टेलीफिल्म्स इस फ़िल्म के प्रस्तुतकर्ता हैं। इस फिल्म को मलयालम और तेलुगु भाषा में एक साथ शूट किया गया है, जिससे यह पैन-इंडियन और वैश्विक दर्शकों के लिए एक प् ाणिक अनुभव बन सके। फ़िल्म वृषभ में मोहनलाल के साथ कई बेहतरीन कलाकार हैं।
फ़िल्म वृषभा दिवाली के अवसर पर पांच भाषाओं तेलुगु, मलयालम, हिंदी, तमिल और कन्नड़ में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का निर्माण शोभा कपूर, एकता आर कपूर, सीके पद्म कुमार, वरुण माथुर, सौरभ मिश्रा, अभिषेक व्यास, विशाल गुर्नानी और जूही पारेख मेहता ने किया है।
समीक्षा
कड़वा सत्य