लखनऊ 01 सितंबर (कड़वा सत्य) देश के दिग्गज फुटबॉल क्लब मोहन बागान और ईस्ट बंगाल के बीच सोमवार शाम होने वाले रोमांचक मुकाबले के गवाह नवाब नगरी लखनऊ के फुटबॉल ी बनेंगे।
केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर होने वाले इस मैच में भाग लेने के लिये दोनो टीमों का आगमन लखनऊ में हो चुका है। धुर प्रतिद्वंदी टीमों के बीच यहां होने वाले मैच का मकसद उत्तर प्रदेश में फुटबॉल के प्रति दीवानगी को चरम पर पहुंचाना है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस महा मुकाबले का उदघाटन करेंगे और दर्शक दीर्घा में बैठ कर मैच का लुफ्त उठायेंगे।