भोपाल, 23 जनवरी (कड़वा सत्य) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से आज यहां केंद्रीय खान मंत्री प्रहलाद जोशी ने मुलाकात की।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार श्री जोशी ने यहां मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर डॉ यादव से सौजन्य भेंट की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच मध्यप्रदेश की प्रगति और विकास से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा हुयी।
श्री जोशी यहां राज्य के खनन मंत्रियों के दूसरे राष्ट्रीय सम्मेलन में शामिल होने के लिए आए हैं। मुलाकात के बाद दोनों नेताओं ने यहां कुशाभाऊ ठाकरे कांफ्रेंस हॉल पहुंचकर सम्मेलन में शिरकत की।
प्रशांत