ढाका, 08 अगस्त (कड़वा सत्य) बंगलादेश के नोबेल पुरस्कार विजेता डॉ. मोहम्मद यूनुस गुरुवार को फ्रांस की राजधानी पेरिस से अपने वतन लौट आयें।
‘ढाका ट्रिब्यून’ की रिपोर्ट के मुताबिक, डॉ. यूनुस का वतन वापस आने का उद्देश्य देश में जारी राजनीतिक संकट के बीच अंतरिम सरकार के प्रमुख के रूप में कार्यभार संभालना है।
डॉ.यूनुस दोपहर करीब 02:10 बजे ढाका के हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बंगभवन में रात करीब आठ बजे अंतरिम सरकार के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। डॉ. यूनुस का स्वागत करने के लिये हवाई अड्डे पर सेना प्रमुख जनरल वकर-उज-जमान और अन्य लोग उपस्थित थे।
जनरल जमान ने संवाददाता सम्मेलन में बुधवार को कहा था कि अंतरिम सरकार में करीब 15 सदस्य हो सकते हैं।
फिलहाल यह जानकारी नहीं है कि इस सरकार में कौन-कौन शामिल होगा। नामों की सूची को लेकर संशय बना हुआ है। चर्चा का दूसरा विषय यह है कि यह सरकार कितने दिन चलेगी? ज्ञात हो कि भेदभाव विरोधी छात्र आंदोलन ने अंतरिम सरकार के लिये 15 नामों की सूची तैयार की है। डॉ. यूनुस से चर्चा के बाद सूची को अंतिम रूप दिया जाएगा।
गौरतलब है कि बंगलादेश में कोटा (आरक्षण) को लेकर सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बीच इसी महीने पांच अगस्त को तख्तापलट के कारण प्रधानमंत्री शेख हसीना को अपने पद से इस्तीफा देकर देश छोड़ना पड़ा था।
,
कड़वा सत्य