चेन्नई, 6 अक्टूबर (कड़वा सत्य) मलप्पुरम के मोहसीन प ्बन ने शानदार परफोर्मेन्स के साथ आईडेमिट्सु होण्डा इंडिया टैलेंट कप एनएसएफ250आर 2024 सीज़न का समापन जीत के साथ किया। उन्होने दस रेसों में सात जीतों के साथ सीज़न पूरा किया।
मद्रास इंटरनेशनल सर्किट (चेन्नई) में आज की 8-लैप की रेस में मोहसीन ने मजबूत शुरूआत की। हालांकि उनकी मशीन में मैकेनिकल खराबी होने की वजह से वे कुछ धीमे हो गए। तभी सेविअन बाबू ने निर्णायक कदम उठाया और तेज़ी से एक्सेलरेट करते हुए इस कड़े मुकाबले में बढ़त ले ली। फाइनल रेस में सेविअन का प्रदर्शन शानदार रहा, जिन्होंने 15:03.809 के कुल टाईम के साथ पहले पॉज़िशन पर चैकर्ड लाईन पार की और उनका सर्वश्रेष्ठ लैप टाईम 1:51.260 रहा।