नयी दिल्ली, 28 जनवरी (कड़वा सत्य) भारतीय रेल ने प्रयागराज में महाकुंभ मेले में भाग लेने वाले लाखों लुओं के लिए सुगम और सुविधाजनक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए 360 रेलगाड़ियों के परिचालन के अभूतपूर्व अभियान की योजना बनाई है जिनमें 190 विशेष ट्रेनें शामिल हैं।
रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सतीश कुमार ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि भारतीय रेल ने प्रयागराज में महाकुंभ में तीर्थयात्रियों की अभूतपूर्व आमद को समायोजित करने के लिए व्यापक उपाय किए हैं। इन प्रयासों के हिस्से के रूप में, भारतीय रेल ने 14 जनवरी को 132 से 135 विशेष ट्रेनों का संचालन किया और महाकुंभ 2025 के सबसे शुभ दिन, बुधवार को मौनी अमावस्या के लिए ट्रेन सेवाओं में उल्लेखनीय वृद्धि करने का निर्णय लिया है।