श्रीहरिकोटा, 17 फरवरी (कड़वा सत्य) भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने अपने खाते
में एक और बड़ी उपलब्धि दर्ज कराते हुये एक अद्वितीय मिशन के तहत शनिवार काे सतीश धवन अंतरिक्ष केन्द्र से सटीक मौसम पूर्वानुमान और प्राकृतिक आपदा चेतावनी देने वाले उपग्रह इनसैट-3डीएस का जीएसएलवी-एफ14 के माध्यम से सफल प्रक्षेपण किया।
इसरो सूत्रों ने बताया कि 27.5 घंटे की उलटी गिनती के बाद, 420 टन वजनी और 51.7 मीटर लंबे जीएसएलवी-एफ14 रॉकेट से इनसैट-3डीएस को प्रक्षेपित किया गया।
उपग्रह समुद्र की सतह का अध्ययन करके अधिक सटीक, सटीक और सूचनात्मक मौसम पूर्वानुमान प्राप्त करने में मदद करेगा और प्राकृतिक आपदा की चेतावनी देने में सक्षम होगा।
आशा.श्रवण