यांगून, 06 मार्च (कड़वा सत्य) म्यांमार के पूर्वी शान प्रांत में एक कार के पलट जाने से छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
समाचार एजेंसी डेस्क ने बुधवार को शान प्रांत के यातायात पुलिस अधिकारियों के हवाले से यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दुर्घटना प्रांत के य्वांगन टाउनशिप मंगलवार को हुई थी।
अधिकारी ने बताया कि कार चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया जिससे कार पलट गयी।
इस दुर्घटना में दो पुरुष और चार महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। एक बच्चा बालबाल बच गया और उसे मामूली चोट आयी है। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।
समीक्षा, उप्रेती
/डेस्क