यांगून 15 जुलाई (कड़वा सत्य) मध्य म्यांमार के मांडले क्षेत्र में अयेयारवाडी नदी के तट के पास एक निर्माण स्थल पर जल अवरोध टूटने से सात श्रमिक लापता हो गए है।
म्यांमार बचाव संगठन के एक अधिकारी ने बताया कि रविवार को यह घटना स्थानीय समयानुसार सुबह 8.30 बजे मांडले के अमरपुरा कस्बे में हुई।
उन्होंने बताया कि जब जल अवरोध टूट गया और नदी का पानी निर्माण स्थल पर भर गया तो सात श्रमिक लापता हो गए।
उन्होंने कहा कि नदी का पानी केवल निर्माण स्थल से बह निकला और गांवों तक नहीं पहुंचा।
अधिकारी ने कहा कि म्यांमार बचाव संगठन और म्यांमार अग्निशमन सेवा विभाग मिलकर खोज और बचाव कार्य कर रहे हैं।
कड़वा सत्य/शिन्हुआ