सना 16 जुलाई (कड़वा सत्य) यमन के सशस्त्र हूती समूह ने सोमवार को कहा कि उसने बैलिस्टिक मिसाइलों, ड्रोन और मानवरहित नावों का उपयोग करके लाल सागर और भूमध्य सागर में तीन जहाजों को निशाना बनाकर तीन सैन्य अभियान चलाए।
हूती के सैन्य प्रवक्ता याह्या सरिया ने समूह द्वारा संचालित अल-मसीरा टीवी द्वारा प्रसारित एक बयान में कहा कि पहले अभियान में लाल सागर में ‘बेंटले 1 जहाज’ को निशाना बनाया गया जिसमें कई बैलिस्टिक मिसाइलों, बम से लदे ड्रोन और मानवरहित नावों का उपयोग किया गया।