नयी दिल्ली,20 अक्टूबर (कड़वा सत्य) यमुना नदी की स्वच्छता को लेकर आयोजित यमुना ट्राफी -2024-25 के 10 वें संस्करण का आयोजन यहां के अक्षरधाम स्थित कॉमन वेल्थ गेम्स क्रिकेट ग्राउंड (सीडब्ल्यूजी ग्राउंड) में रविवार को धूमधाम से शुरू हुआ।
यमुना पर्यावरण संगठन और इंडियन मीडिया वैलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव निशाना के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित यमुना ट्राफी -2024-25 का पहला मैच दिल्ली पुलिस आफिसर्स इलेवन और डीडीए आफिसर्स इलेवन के बीच खेला गया।