विशाखापत्तनम, 3 फरवरी (कड़वा सत्य) यशस्वी जायवाल (209) के शानदार दोहरे शतक की मदद से भारत ने शनिवार को यहां दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन पहली पारी में 396 रन बनाये। जवाब मेें मेहमान इंग्लैंड चायकाल तक अपनी पहली पारी में चार विकेट पर 155 रन बना चुका था।
भारत चायकाल तक इंग्लैंड से 241 रन आगे था। इंग्लैंड की पारी के संवारने में ज़ैक क्रॉली (78) का याेगदान महती रहा जिन्होने मात्र 76 गेंदों की पारी में भारतीय गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी। हालांकि भारत ने दूसरे सत्र की शुरुआत धमाकेदार तरीके से की थी जब कुलदीप यादव ने बेन डकेट को सिली-पॉइंट पर रजत पाटीदार के हाथों कैच कराया लेकिन दूसरे छोर पर क्राली का आक्रामक अंदाज जारी रहा। भारत के लिये खतरनाक साबित हो रहे क्राली को अक्षर पटेल ने अपना शिकार बनाया। अक्षर की गेंद पर क्राली बड़ा शाट खेलने के प्रयास में श्रेयस अय्यर के हाथों लपके गये।