भोपाल, 06 अप्रैल (कड़वा सत्य) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार करेंगे।
इसके साथ ही वे आज भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
पार्टी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री डॉ यादव सुबह राजधानी भोपाल स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में पार्टी के स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके बाद वे भोपाल से रायपुर रवाना होंगे।
वे छत्तीसगढ़ के रायपुर से कवर्धा पहुंचकर वहां आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे वे पांढुर्ना जिले के नांदनवाड़ी में आमसभा को संबोधित करेंगे।
शाम को वे छिंदवाड़ा जिले के जामसांवली हनुमान मंदिर पर दर्शन-पूजन करेंगे। शाम को ही वे छिंदवाड़ा के सौंसर में स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
गरिमा
कड़वा सत्य