भोपाल, 10 फरवरी (कड़वा सत्य) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने क्रांतिकारी महाराणा बख्तावर सिंह के बलिदान दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।
डॉ यादव ने एक्स पर पोस्ट किया, ‘1857 के स्वातंत्र्य समर में मालवा की धरती पर अंग्रेजी हुकूमत के अन्याय के विरुद्ध क्रांति का बिगुल फूंकने वाले, मध्यप्रदेश के गौरव एवं महान क्रांतिकारी महाराणा बख्तावर सिंह जी के बलिदान दिवस पर उनके चरणों में विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। माँ भारती की रक्षा के लिए हंसते-हंसते अपने प्राणों की आहूति देने वाले आप जैसे अमर सपूतों पर देश का कण-कण सर्वदा गौरवान्वित होता रहेगा।’
गरिमा