भोपाल, 31 जनवरी (कड़वा सत्य) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज राज्यपाल मंगूभाई पटेल से मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ सौजन्य भेंट की।
डॉ यादव और मंत्रिमंडल के अन्य सदस्य सुबह राजभवन पहुंचे और राज्यपाल से भेंट की।
इस दौरान उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला, मंत्री विजय शाह, कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद पटेल, राकेश सिंह, उदय प्रताप सिंह, गोविंद सिंह राजपूत, संपत्तिया उइके, रीति पाठक, प्रद्युम्न सिंह तोमर, तुलसी सिलावट, विश्वास सारंग, चैतन्य कश्यप और नारायण सिंह पंवार उपस्थित रहे। मंत्री कृष्णा गौर, प्रतिमा बागरी और राधा सिंह भी इस दौरान उपस्थित रहीं।
गरिमा