मुंबई, 16 सितंबर (कड़वा सत्य) एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनीं फिल्म युघ्रा के बीटीएस में सिद्धांत चतुर्वेदी और मालविका मोहनन की मस्ती भरी प्यारी केमिस्ट्री नजर आ रही है।
एक्शन से भरपूर फिल्म युघ्रा के दो ट्रेलर ने इस एक्शन थ्रिलर के लिए एकदम सही टोन सेट कर दिया है और इसके गाने किसी बोनस से कम नहीं हैं, जो उत्साह को और भी बढ़ा रहे हैं। इन सब के बीच, सिद्धांत चतुर्वेदी ने फिल्म युघ्रा के कुछ मजेदार बिहाइंड द सीन पल शेयर किए हैं। इसमें सिद्धांत और मालविका मोहनन के बीच क्यूट केमिस्ट्री देखना वाकई खास है।
सिद्धांत ने अपने सोशल मीडिया पर फैंस के लिए एक ‘ आस्क मी अ क्वेश्चन’ सीजन शुरू किया, जहां एक फैन ने उनसे पूछा, “युध्रा का सिद्धांत बनते हुए एक बीटीएस पिक्चर ? इसका जवाब देते हुए, सिद्धांत ने अपनी को-स्टार मालविका के साथ एक वीडियो साझा किया, जिसमें उन्हें एक गाना गुनगुनाते हुए सेट को एंजॉय करते हुए देखा जा सकता है। उन्होंने लिखा है, “न सिर्फ खलनायकों को बल्कि हीरोइन को भी फिल्म मेकिंग के दौरान टॉर्चर दी गईं. @मालविकामोहनन,इसके लिए खेद है। इस गाने का कवर जारी करके बचाव के लिए @विशालमिश्राऑफिशियल के आने का इंतजार है।”
एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर द्वारा निर्मित फिल्म युध्रा 20 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। सिद्धांत चतुर्वेदी और मालविका मोहनन स्टारर इस फिल्म में गजराज राव, कपूर, राज अर्जुन और राघव जुयाल जैसे शानदार सपोर्टिंग स्टार्स भी हैं।
कड़वा सत्य