चंडीगढ़, 02 जनवरी (कड़वा सत्य) हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने क्षेत्र अनुसार लोकप्रिय खेलों में युवाओं को प्रशिक्षित करने के लिए स्पेशलाइज्ड हाई पावर परफॉर्मेंस सेंटर खोलने की रूपरेखा तैयार करने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने मंगलवार को कहा कि खेलों के क्षेत्रों में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी एक अलग पहचान बना चुके हरियाणा में अब गांव-गांव तक खेल आधारभूत ढांचा विकसित किया जाएगा, ताकि युवाओं की खेल प्रतिभाओं को बचपन से तराशा जा सके। उन्होंने कहा कि स्पेशलाइज्ड हाई पावर परफॉर्मेंस सेंटर में केवल एक ही खेल का प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिससे युवा अपनी-अपनी रूचि के अनुसार उस खेल में पारंगत हो सके और प्रदेश और देश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर सकें।