नयी दिल्ली, 12 जनवरी (कड़वा सत्य) कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने युवाओं को निडर होकर अन्याय के विरुद्ध लड़ने का आह्वान करते हुए शुक्रवार को कहा कि युवाओं को एकजुट होकर देशहित में संघर्ष को जारी रखकर अन्याय करने वाली सरकार को लोकसभा चुनाव में बाहर करना है।
श्री गांधी ने युवा कांग्रेस की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारणी बैठक के समापन पर देशभर से आए युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को देश के सभी हिस्सों में देशवासियों के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ लड़ना है और इस लड़ाई में किसी से भी डरना नहीं है। युवा कांग्रेस के एक-एक कार्यकर्ता को पूरी मुस्तैदी के साथ देशहित में संघर्ष करना पड़ेगा।