नयी दिल्ली, 15 अगस्त (कड़वा सत्य) स्वतंत्रता दिवस समारोह के मौके पर गुरुवार को युवा कांग्रेस कार्यालयों में ‘सुपर शक्ति शी उड़ान’ अभियान के तहत महिलाओं ने ध्वजारोहण किया और तिरंगा यात्रा निकाली।
इस अवसर पर युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने कहा कि महिलाओं के सशक्तिकरण को समर्पित ‘सुपर शक्ति शी उड़ान’ अभियान के तहत स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर आज देश भर में नारी शक्ति ने ध्वजारोहण कर एक मिसाल पेश की है। उनका कहना था कि युवा कांग्रेस कार्यालय में महिलाओं का ध्वजारोहण कर तिरंगा यात्रा निकालना महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम ‘सुपर शक्ति शी उड़ान’ के तहत किया गया है। संगठन ने देश भर में महिला सशक्तिकरण के लिए पिछले वर्ष बेंगलुरु में हुए अपने राष्ट्रीय अधिवेशन में ‘सुपर शक्ति शी’ कार्यक्रम की शुरुवात की थी।