नयी दिल्ली, 30 मार्च (कड़वा सत्य) युवा कांग्रेस ने आयकर विभाग की कार्यवाही के विरोध में शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी में प्रदर्शन किया और कहा कि कांग्रेस पार्टी सरकार की किसी भी दमनकारी नीति से डरने वाली नहीं है।
युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता वरुण पांडे ने यहां बताया के संगठन के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी के नेतृत्व में युवा कार्यकर्ता यहां राजेंद्र प्रसाद रोड पर प्रदर्शन करते हुए आगे बढ़े तो पुलिस ने अवरोधक लगाकर प्रदर्शनकारियाें को रोका। इस दौरान पुलिस ने कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में भी लिया।
उन्होंने बताया कि इस अवसर पर श्रीनिवास ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार विपक्ष को लगातार कमजोर करने का प्रयास कर रही है और इसके लिए टैक्स आतंकवाद का सहारा लिया जा रहा है।
श्री पांडे ने कहा कि पूरे देश को पता चल गया है कि चुनावी बॉन्ड घोटाले से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने करीब 8,250 करोड़ रुपए चंदा इकट्ठा किया है और उसके इस कदम को उच्चतम न्यायालय ने संविधान के खिलाफ बताया है। आयकर विभाग और चुनाव आयोग को भाजपा की कमी नजर नहीं आ रही है और वे हर मुद्दे पर कांग्रेस को घेरने में लगे हुए हैं
उन्होंने कहा कि आईटी विभाग की ओर से जिन नियमों की आड़ में कांग्रेस को परेशान किया जा रहा है उन्हीं नियमों को लेकर भाजपा को छूट दी जा रही है। लोकसभा चुनाव की तारीखें घोषित होने के बाद आईटी विभाग द्वारा कांग्रेस पर गलत तरीके से पेनल्टी लगाई जा रही है और पैसों की मांग की जा रही है।
युवा कांग्रेस अध्यक्ष ने मांग की है कि आईटी विभाग द्वारा भाजपा को 4,600 करोड़ रुपए का नोटिस दिया जाना चाहिए और उस पर सख्त करवाई की जानी चाहिए।
इस दौरान प्रदर्शन में अनेकों युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री श्रीनिवास बी वी जी के नेतृत्व में प्रदर्शन के लिए डा. राजेंद्र प्रसाद रोड पर जा रहे थे, जिस पर दिल्ली पुलिस ने बैरिकेडिंग कर अनेकों युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया।
,
कड़वा सत्य