नयी दिल्ली, 16 अक्टूबर (कड़वा सत्य) युवा कांग्रेस ने राष्ट्रीय स्तर पर अपने महत्वपूर्ण ‘नौकरी दो, नशा नहीं’ अभियान शुरु कर दिया है और इसे हर प्रदेश, जिला तथा गांव स्तर तक पहुंचाया जाएगा।
युवा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभानु चिब ने बुधवार को यहां देश के विभिन्न हिस्सों से आये संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ इस अभियान की शुरुआत की और कहा कि उनक संगठन देश के हर युवा तक पहुंचने के लिए यह आंदोलन कर रहा है। इस अभियान का मकसद है कि देश के युवाओं को रोजगार मिले और नशे की तरफ धकेलने की नीति खत्म हो।