नयी दिल्ली, 17 सितम्बर (कड़वा सत्य) युवा कांग्रेस ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिन को ‘राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस’ के रूप में मनाया और कहा कि श्री मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में पिछले 10 साल के दौरान देश में बेरोजगारी चरम पर पहुंची है।
युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी ने कहा कि आज श्री मोदी का जन्म दिन है और देश के बेरोजगार युवा प्रधानमंत्री के जन्म दिन को राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मना रहे हैं। देश में बढ़ रही रही रिकाॅर्ड बेरोजगारी के लिए उन्होंने मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि देश का हर छठा ग्रेजुएट बेरोजगार है।