नयी दिल्ली, 20 फरवरी (कड़वा सत्य) युवा कांग्रेस के विधि प्रकोष्ठ ने कांग्रेस पार्टी तथा युवा कांग्रेस के बैंक खाते फ्रीज करने को अवैधानिक करार देते हुए इसकी कड़ी निंदा की है।
यू अरे कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता वरुण पांडे ने मंगलवार को यहां जारी एक बयान में कहा कि विधि प्रकोष्ठ ने उच्चतम न्यायालय के इलेक्टोरल बांड अमान्य करार देने एक दिन बाद खाते फ्रीज करने को गलत सोच का परिणाम बताया और कहा कि जानबूझकर और सोच-समझकर किया गया यह काम चिंताजनक है और आने वाले समय मे हमारी लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं पर इसके गंभीर परिणाम होंगे।