नयी दिल्ली, 08 सितंबर (कड़वा सत्य) संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के क्राउन प्रिंस शेख खालिद बिन मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान दो दिवसीय दौरे पर रविवार को यहां पहुंचे।
यहां पहुंचने पर वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने उनका स्वागत किया। श्री जायद अल नाहयान का भारत का यह पहला औपचारिक दौरा है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर कहा, “ऐतिहासिक संबंधों में एक नया मील का पत्थर। यूएई के क्राउन प्रिंस महामहिम शेख खालिद बिन मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान भारत की अपनी पहली आधिकारिक यात्रा पर दिल्ली पहुंचे। वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल द्वारा उनका गर्मजोशी से और औपचारिक स्वागत किया गया।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर भारत आए शेख खालिद के साथ एक उच्चस्तरीय मंत्रिस्तरीय और व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल भी है। वह सोमवार को श्री मोदी से मुलाकात करेंगे और द्विपक्षीय सहयोग के विभिन्न क्षेत्रों पर चर्चा करेंगे।
एक बयान में कहा गया है कि वह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से भी मुलाकात करेंगे। वह महात्मा गांधी को ंजलि देने के लिए राजघाट जाएंगे। दस सितंबर को यूएई के शाही परिवार के सदस्य एक व्यापारिक मंच में भाग लेने के लिए मुंबई जाएंगे, जिसमें दोनों देशों के कारोबारी नेता भाग लेंगे।
उल्लेखनीय है कि भारत और यूएई के बीच ऐतिहासिक रूप से घनिष्ठ और मैत्रीपूर्ण संबंध हैं। हाल के वर्षों में, भारत और यूएई के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी, राजनीतिक, व्यापार, निवेश, कनेक्टिविटी, ऊर्जा, प्रौद्योगिकी, शिक्षा और संस्कृति सहित कई क्षेत्रों में गहरी हुई है। क्राउन प्रिंस की यात्रा भारत-यूएई द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करेगी और नए तथा उभरते क्षेत्रों में साझेदारी के लिए रास्ते खोलेगी।
उधर, यूएई ने एक बयान में कहा कि शेख खालिद वरिष्ठ भारतीय अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे, ताकि प्रमुख आर्थिक क्षेत्रों में सहयोग को और मजबूत करने के अवसरों का पता लगाया जा सके। कड़वा सत्य दोनों देशों और उनके लोगों के पारस्परिक लाभ के लिए पहले से हासिल की गई महत्वपूर्ण उपलब्धियों पर आधारित होगी।
संतोष.
कड़वा सत्य