दांबुला 23 जुलाई (कड़वा सत्य) तीर्था सतीश (40) रनों की शानदार पारी के दम पर संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने मंगलवार को महिला एशिया कप के नौवें मुकाबले में पाकिस्तान को जीत के लिए 104 रनों का लक्ष्य दिया है।
आज यहां पाकिस्तान की कप्तान निदा डार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी कप्तान ईशा ओझा और तीर्था सतीश की सलामी जोड़ी ने संभलकर खेते हुए पहले विकेट के लिए 29 रन जोड़े। सातवें ओवर में नश्रा संधु ने ईशा ओझा को (16) को आउट कर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद रिनिथा राजिथ (6), कविशा एगोदागे (2), खुशी शर्मा (12), हीना होतचंदानी (9), समैरा धरणीधरका (3) और लावण्या केनी (5) रन पर आउट हुई। वैष्णव महेश (5) और इंदुजा नंदकुमार (3) रन बनाकर नाबाद रही। पाकिस्तानी गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के आगे यूएई की टीम निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 103 रन ही बना सकी।