कोच्चि 29 जून (कड़वा सत्य) यूनाइटेड न्यूज ऑफ इंडिया (यूएनआई) के पूर्व वरिष्ठ संवाददाता सी जी वासन का एर्नाकुलम के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया है।
वह 64 वर्ष के थे। उनके परिवार में पत्नी और दो संतान गोकुल और गोपिका हैं। श्री वासन सीने के संक्रमण से परेशान थे, उनका यहां एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा था।
श्री वासन ने पिछले चार दशकों में कोझिकोड, कोच्चि, तिरुवनंतपुरम और चेन्नई सहित यूएनआई के विभिन्न केंद्रों में अपनी सेवायें दी ।
पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि श्री वासन का त्रिशूर जिले के कुन्नमकुलम के पास कन्निपय्यूर में रविवार को अंतिम संस्कार किया जायेगा।
.श्रवण
कड़वा सत्य