ढाका, 30 अक्टूबर (कड़वा सत्य) संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (यूएनएचआरसी) ने बंगलादेश की राजधानी ढाका में अपना कार्यालय खोलने का निर्णय लिया है, जिससे दक्षिण एशियाई देश में इसकी गतिविधियों को मजबूती मिलेगी।
बंगलादेश की अंतरिम सरकार की सामाजिक कल्याण सलाहकार शर्मीन एस मुर्शिद ने ढाका में संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार उच्चायुक्त वोल्कर तुर्क के साथ बैठक के बाद यह बयान दिया। सुश्री मुर्शिद ने कहा, “यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण निर्णय है और अंतरिम सरकार ने ढाका में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय की स्थापना पर सहमति व्यक्त की है। इस कार्यालय की उपस्थिति से देश की मानवाधिकार की स्थिति मजबूत होगी।”