यरूशलम, 17 अक्टूबर (कड़वा सत्य) इजरायली विदेश मंत्री इज़रायल काट्ज़ ने इजरायली सेना की लेबनान के संयुक्त राष्ट्र अंतरिम बल (यूएनआईएफआईएल) में की गयी गोलीबारी को एक गलती बताया और कहा कि देश ऐसी घटनाओं को रोकने का प्रयास करेगा।
श्री काट्ज़ ने कहा कि इजरायली सेना की लेबनान में यूएनआईएफआईएल के ठिकानों पर की गई गोलाबारी एक गलती थी और इजरायली रक्षा बल (आईडीएफ) तथा देश का विदेश मंत्रालय इसी तरह की घटनाओं को रोकने के लिए बातचीत कर रहे हैं।