मॉस्को, 05 जुलाई (कड़वा सत्य) रूस के कुर्स्क क्षेत्र में शुक्रवार को यूक्रेन ने बड़े पैमाने पर मिसाइल हमले किये जिसमें यहां कई इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं। कार्यवाहक क्षेत्रीय गवर्नर एलेक्सी स्मिरनोव यह जानकारी दी।
श्री स्मिरनोव ने टेलीग् पर कहा, ‘आज सुबह, बेलोव्स्की जिले में बेलाया बस्ती पर एक यूक्रेनी मिसाइल हमले के परिणामस्वरूप एक संगीत विद्यालय की इमारत क्षतिग्रस्त हो गई। पास में स्थित दुकानें भी क्षतिग्रस्त हो गईं, हालांकि इस हमले में कोई भी निवासी घायल नहीं हुआ।’