नयी दिल्ली, 29 अप्रैल (कड़वा सत्य) विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) की परीक्षा 16 जून के स्थान पर अब 18 जून 2024 को किये जाने की घोषणा की है।
यूजीसी नेट की परीक्षा की तिथि को 18 जून इसलिए किया गया क्योंकि यूजीसी नेट और सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा की तिथि 16 जून को पड़ गयी थी।
यूजीसी के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने सोमवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, “ अभ्यर्थियों से जानकारी प्राप्त होने के बाद आयोग ने यूजीसी-नेट जून 2024 के लिए परीक्षा की तारीख बढ़ाने का फैसला किया। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) एक ही दिन में पूरे भारत में ओएमआर मोड में यूजीसी-नेट आयोजित करेगा।”
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि सिटी परीक्षा केंद्र की सूचना के संबंध में अधिसूचना परीक्षा के 10 दिन पहले आधिकारिक वेबसाइट पर प्रदर्शित की जाएगी।
अभ्यर्थियों को नवीनतम अपडेट के लिए एनटीए वेबसाइट पर जाने की भी सलाह दी जाती है।
,
कड़वा सत्य