चेन्नई, 20 जनवरी (कड़वा सत्य) छठे खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2023 के शुरुआती दिन शनिवार को मेजबान तमिलनाडु ने दो स्वर्ण पदक के साथ अपना खाता खोला, जबकि पश्चिम बंगाल और दिल्ली ने एक-एक स्वर्ण पदक जीता।
राजारथिनम स्टेडियम में देवेश के. और सर्वेश के. की जोड़ी ने योगासन रिदमिक पेयर लड़कों के वर्ग में पहला स्वर्ण पदक जीता, जबकि पश्चिम बंगाल की मेघा मैती और उर्मी समता ने लड़कियों के वर्ग में खिताब जीता। एनबलेस गोविन एन. ने टीएनपीईएसयू टेबल टेनिस हॉल में मणिपुर के जेनिथ एसएच पर 15-11 से जीत के साथ लड़कों का स्वर्ण पदक जीता और फिर दिल्ली की खनक कौशिक ने हरियाणा की हिमांशी नेगी को 15-9 से हराकर लड़कियों की सेबर फेंसिंग स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता।