नयी दिल्ली 21 मई (कड़वा सत्य) डीएसए सीनियर डिवीजन लीग के मंगलवार को विनोद नगर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले गये सुपर सिक्स मुकाबलों के पहले मैच में यूनाइटेड भारत और शास्त्री एफसी ने 1-1 से ड्रा रहा। वहीं दिन के दूसरे मुकाबले में भारतीय वायुसेना पालम ने नेशनल यूनाइटेड स्पोर्टिंग को यशराज सिंह के एकमात्र गोल से 1-0 से परास्त किया।
यूनाइटेड भारत ने 11वें मिनट में मोहम्मद एजाज के गोल से बढ़त बनाई, जिसे प्लेयर ऑफ द मैच बीबिन बाबू ने गोल दाग कर मैच को 1-1 से बराबरी कर दिया।