नयी दिल्ली 11 मई (कड़वा सत्य) सार्वजनिक क्षेत्र के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने इस वर्ष मार्च में समाप्त वित्त वर्ष में 3311 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 2782 करोड़ रुपये की तुलना में 19 प्रतिशत अधिक है।
बैंक ने आज यहां जारी वित्तीय लेखोजोखा में कहा कि मार्च 2024 को समाप्त तिमाही में उसकी शुद्ध ब्याज आय 9437 करोड़ रुपये रही है जो वित्त वर्ष 2022-23 की अंतिम तिमाही की 8251 करोड़ रुपये की आय की तुलना में 2.93 प्रतिशत अधिक है।