सोल 18 जनवरी (कड़वा सत्य) दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक-योल के पक्ष ने शनिवार को कहा कि यून के दोपहर दो बजे अदालत में हिरासत की आवश्यकता की सुनवाई में शामिल होने की उम्मीद है।
उच्च-रैंकिंग अधिकारियों के लिए भ्रष्टाचार जांच कार्यालय (सीआईओ) ने “विद्रोह” और “अधिकार के दुरुपयोग” के आरोपों का हवाला देते हुए सोल पश्चिमी जिला न्यायालय में यून के लिए हिरासत वारंट अनुरोध दायर किया।
नियमों के अनुसार अदालत को 24 घंटे के भीतर हिरासत वारंट अनुरोध की समीक्षा करनी चाहिए।
स्थानीय मीडिया ने कहा कि फैसले की घोषणा शनिवार शाम या रविवार तड़के की जा सकती है।
उन्होंने कहा कि अगर मंजूरी मिल गई तो यून की हिरासत को 20 दिनों तक बढ़ाया जा सकता है जिससे वह जांच के दौरान हिरासत का सामना करने वाले दक्षिण कोरिया के पहले मौजूदा राष्ट्रपति बन जाएंगे।
कड़वा सत्य/शिन्हुआ