नयी दिल्ली, 20 जुलाई (कड़वा सत्य) कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने शनिवार को कहा कि संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा शासन प्रशासन तथा देश के लिए महत्वपूर्ण है और इस प्रक्रिया में गड़बड़ी की खबरें चौंकाने वाली हैं, इसलिए सरकार को इस बारे में जवाब देना चाहिए।
श्रीमती वाड्रा ने इस परीक्षा की प्रक्रिया में गड़बड़ी की खबरों को हैरान करने वाला बताया और कहा, “यूपीएससी की प्रक्रियाओं में गड़बड़ी की खबरें बहुत हैरान करने वाली हैं। इस महत्वपूर्ण चयन प्रक्रिया में हुई एक भी गड़बड़ी बड़े सवाल खड़े करती है और लाखों युवाओं के सपनों और उनके विश्वास पर चोट करती है।”