लखनऊ 25 अक्टूबर (कड़वा सत्य) उत्तर प्रदेश कबड्डी लीग (यूपीकेएल) 2024 के दूसरे संस्करण में चार नई फ्रेंचाइजी टीमें शामिल होंगी।
यूपीकेएल के पहले संस्करण जुलाई में नोएडा इंडोर स्टेडियम में खेला गया था जिसमें कुल आठ टीमों यमुना वॉरियर्स, नोएडा निन्जा, काशी किंग्स, अवध दूत, ब्रिज स्टार्स, संगम चैलेंजर्स, अयोध्या वॉरियर्स, गंगा किंग्स ऑफ मिर्ज़ापुर और लखनऊ लायंस ने खूब पसीना बहाया था। प्रतियोगिता का खिताब लखनऊ लायंस ने अपने नाम किया था।