लखनऊ, 22 जून (कड़वा सत्य) किक बॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में आयोजित यूपी किक बॉक्सिंग ट्रेनर डिप्लोमा कोर्स के दूसरे दिन प्रतिभागियों को रिंग स्पोर्ट्स (रिंग के अंदर फाइट) और म्यूजिकल फार्म (शैडो फाइट) की ट्रेनिंग देने के विस्तृत नियमों के बारे में प्रशिक्षित किया गया।
उत्तर प्रदेश ओलंपिक सभागार, कैसरबाग में आयोजित कोर्स के पूरा होने के बाद परीक्षा भी ली गई। फिर कोर्स में उत्तीर्ण प्रशिक्षकों को उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के महासचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने प्रमाणपत्र व कोच लाइसेंस प्रदान कर सम्मानित किया।