लखनऊ 17 अक्टूबर (कड़वा सत्य) उत्तर प्रदेश की मानसी सिंह ने गुरुवार को योनेक्स सनराईज डा. अखिलेश दास गुप्ता मेमोरियल आल इण्ड़िया सीनियर रैकिंग बैड़मिंटन टूर्नामेंट में महाराष्ट्र की पूर्वा बरवे को 21-19,21-13 से हरा कर महिला एकल के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
बीबीडी बैडमिंटन अकादमी में चल रही प्रतियोगिता के आज छठे दिन मेन ड्रा के दूसरे दौर तथा प्री क्वार्टर के कुल 72 मैच खेल गये। मानसी का क्वाटर फाइनल में मुकाबला शुक्रवार को आन्ध्र प्रदेश की सूर्या टिमारी के साथ होगा।