लखनऊ 24 अगस्त (कड़वा सत्य) उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसियेशन (यूपीसीए) को यूपी टी20 लीग 2़024 के दूसरे संस्करण के लिये टिकटों के खरीददार नहीं मिल पा रहे हैं।
लीग का उदघाटन रविवार दोपहर रंगारंग कार्यक्रम से होगा जबकि शाम को पहला मुकाबला काशी रुद्राक्ष और मेरठ मावर्रिक्स के बीच खेला जायेगा। यूपी टी20 लीग के टिकट आन लाइन बुक माय शो पर 17 अगस्त से उपलब्ध हैं मगर टिकटों की बिक्री की कछुआ रफ्तार से लग रहा है कि लीग के प्रति क्रिकेट प्रशंसकों का रुझान न के बराबर है।