बेंगलुरु 26 फरवरी (कड़वा सत्य) श्वेता सहरावत की 45 रनों की महत्वपूर्ण पारी की बदौलत वूमेंस प्रीमियर लीग के चौथे मुकाबले में सोमवार को यूपी वॉरियर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 120 रनों का लक्ष्य दिया है।
आज यहां दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी यूपी की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने 16 के स्कार पर अपने तीन विकेट गंवा दिये। दिनेश वृंदा शून्य,तालिया मैक्ग्रा और कप्तान अलिसा हीली 13 रन को मैरिजेन कप्प ने आउट कर पवेलियन भेजा। ग्रेस हैरिस 17 रन, किरण नवगिरे 10 रन, पूनम खेमनार 10 रन, दीप्ति शर्मा पांच रन और सोफी एकल्सटन छह रन बनाकर आउट हुई। मैरिजेन कप्प और राधा यादव की शानदार गेंदबाजी के आगे यूपी की कोई भी बल्लेबाज टीक नहीं सकी।