लखनऊ, 2 अप्रैल (कड़वा सत्य) उत्तर प्रदेश नगर विकास विभाग के अंतर्गत नगर निगमों द्वारा कुल कर और राजस्व संग्रह में वित्त वर्ष 2022-23 की तुलना में वित्त वर्ष 2023-24 में 133 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।
अधिकृत सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि वित्त वर्ष 2022-23 में कुल राजस्व संग्रह 2340.35 करोड़ रुपये था, जबकि वित्त वर्ष 2023-24 में यह बढ़कर 3102.08 करोड़ रुपये हो गया है। नगर निगमों ने कर राजस्व, विज्ञापन, दुकान किराया, नामांतरण, डॉग लाइसेंस, सिंगल यूज प्लास्टिक बैन संग्रह और फूड वैन/कैंटीन यूजर चार्जेज जैसे विभिन्न टाइटल्स के अंतर्गत अपने राजस्व में वृद्धि दर्ज की है।