हैदराबाद, 27 अक्टूबर (कड़वा सत्य) अंतिम मिनट में भरत हुड्डा (13 अंक, 2 सुपर रेड) के सुपर रेड ने गाचीबोवली इंडोर स्टेडियम में रविवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के 20वें मैच में यूपी योद्धाज को गुजरात जाएंट्स पर शानदार जीत दिला दी। यूपी ने अपने चौथे मैच में गुजरात को 35-29 से हराया। यह इस सीजन में तीन मैचों में गुजरात की दूसरी हार है।
यूपी के लिए भवानी राजपूत (9) ने भरत का अच्छा साथ दिया। गुजरात के लिए सुपरसब हिमांशु ने सबसे अधिक 9 अंक जुटाए जबकि एचएस राकेश के नाम आठ अंक रहे।